15.लिस्ट्स (सूचियाँ)
लिस्ट याने सूची. नामों की सूची, फ़ोन नंबर की सूची वगैरह
पहले हम स्क्रीन को क्लियर कर लें
हम जब लिस्ट बनाते है तो उसे हमें एक नाम भी देना होगा ताकि हम उसे प्रयोग में ला सकें
@ अब हम mylist नाम से एक लिस्ट बनाएं जिसमें 2 चीजें (शब्द) हों 'turtle' 'academy'
हमने बनाई हुई लिस्ट में दो शब्द हैं. turtle और academy. हम एन नामों को print कमांड दे कर देख सकते हैं
@ mylist को प्रिंट करें
अब हम पांच शब्दों की लिस्ट बनाते हैं
@ listfive नाम से एक लिस्ट बनाएं और उसमें ये शब्द जोडें "first "second "third " fourth " five
अब हम listfive को प्रिंट कर के देखें
@ listfive को प्रिंट करें
हम print के बाद first लिख कर फिर लिस्ट का नाम लिखें तो लिस्ट में से पहला शब्द प्रिंट होगा
@ लिस्ट में से पहले शब्द को प्रिंट करें
अगर हम print के बाद last लिख कर फिर लिस्ट का नाम लिखें तो लिस्ट में से अंतिम शब्द प्रिंट होगा
@ लिस्ट में से अंतिम शब्द को प्रिंट करें