6.लूप

50 पॉइंट लम्बे बाजुओ वाला चौकोंण बनाएं. शॉर्टहैंड कमांड का उपयोग कर के 50 पॉइंट आगे जाओ फिर 90 डिग्री लेफ्ट को मुड़ो. ऐसा दोहराते जाओ
@ ये सारे कमांड आपको चार बार दोहराने पड़ेंगे.
यही कोड हम रिपीट repeat कमांड से कम शब्दों में लिख सकते है. repeat कितनी बार [ आपका कोड ]
@ रिपीट कमांड से 100 पॉइंट बाजुओं वाला चौकोण बनाएं
चौकोण में चार बाजू होते हैं तो अष्टकोण में आठ. चौकोण बनाने के लिए हमें 90 डिग्री मुड़ना पड़ता है तो अष्टकोण में 45 डिग्री
@ 70 पॉइंट लम्बे बाजुओं वाला अष्टकोण बनाएं
हम एक लूप के भीतर दूसरा लूप रख सकते हैं. इसे अंग्रेजी में नेस्टेड लूप कहते हैं.
@ पहले स्क्रीन को clearscreen कमांड से क्लियर कर लें
हम एक रिपीट लूप के भीतर दूसरा रिपीट लूप रख सकते हैं repeat 9 [penup fd 10 pendown repeat 4 [fd 5 rt 90]] एक चौकोण बनाने के बाद penup fd 10 से हम दस कदम आगे बढ़ते हैं
@ 5 पॉइंट बाजुओं वाले नौ चौकोण बनाएं. हरेक चौकोण की बीच 8 पॉइंट्स की दूरी हो
पीछे जाने के लिए कमांड है back और उसे शॉर्टहैंड में bk ऐसे लिखा जाता है
@ स्क्रीन को क्लियर करो. 100 पॉइंट लम्बी लाईन खींचो और फिर कछुए को वापस ले जाओ
हम फॉरवर्ड और बैकवर्ड कमांड उपयोग कर के सूरज जैसी आकृती बना सकते हैं. हम 20 किरणों वाली आकृती बनायेंगे. एक वर्तुल 360 डिग्री का होता है. 20 लाईनों के लिए हमें हर बार 360/20 याने 18 डिग्री मुड़ना होगा
@ 80 पॉइंट लम्बी 20 लाईनें खींचें. हरेक लाईन के बीच में 18 डिग्री राईट में (दाहिने ) मुड़ें
लाइन की बजाय हम अगर एक अष्टकोण बनाएं. और 10 डिग्री मुड कर हम एक और अष्टकोण बनाएं तो हम 360 डिग्री में 36 अष्टकोण बना सकते हैं.
@ स्क्रीन क्लियर करें और अष्ट कोण के इस कोड को [ rt 10 repeat 8 [ fd 50 lt 45]] 36 बार दोहराएं
TurtleAcademy learn programming for freeYour browser is not supporting canvas We recomand you to use Chrome or Firefox browsers