11.वेरिएबल्स
लोगो प्रोग्राम में हम एक वेरिएबल बना कर उसमे कोई वैल्यू स्टोर कर सकते हैं. यह वेरिएबल फिर प्रोग्राम के कोड में प्रयोग में लाया जा सकता है make "x 3
make कमांड से हम वेरिएबल बना सकते हैं.
@ y नाम से एक नया वेरिएबल बनाओ और उसमे 5 स्टोर करो
अब हमें अगर उस वेरिएबल में स्टोर की हुई वैल्यू जाननी है तो print : लिख कर उस वेरिएबल का नाम लिखो
@ वेरिएबल y की वैल्यू प्रिंट करो
हम sum कमांड के प्रयोग से अंकों को जोड़ सकते हैं. जैसे sum 2 4 इसका उत्तर हमें 6 मिलेगा. फॉर इसे प्रिंट कमांड से हम प्रिंट कर सकते है.
@ 2 और 4 का sum (जोड़ ) प्रिंट करो
हम एक वेरिएबल बनाकर सीधे उसमे sum की वैल्यू स्टोर कर सकते हैं. ये सब एक ही लाईन में होगा
@ एक नया वेरिएबल x बनाकर उसमें sum का प्रयोग करो 3 + 6
हमारे पास दो वेरिएबल्स हैं x और y. अब हम इन वेरिएबल्स में स्टोर किये गए वैल्यूज का जोड़ बना कर देखें. हम इन वेरिएबल्स के वैल्यूज को इस प्रकार देख सकते हैं print :x print :y
@ x और y का जोड़ बनाओ
difference कमांड से हम दो वेरिएबल्स के बीच का अंतर जान सकते हैं. जैसे difference 9 7 इसका उत्तर हमें दो मिलेगा
@ अब एक नया वेरिएबल z बनाकर उसमें x और y के बीच का अंतर (घटाव) स्टोर करो